Story Content
फिल्मों में आपने देखा होगा कैदी भागने की फिराक में सुरंग बनाते है या ताला तोड़ने की कोशिश करते है. लेकिन महाराष्ट्र से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया जिसमे आरोपी बिना किसी हरकत के हवालात से भाग निकला.
यह भी पढ़ें:Bihar: लालू यादव की फिर बिगड़ी तबीयत, इलाज के लिए AIIMS में किया रेफर
आरोपी पुलिस स्टेशन के लॉकअप से फरार
आपको बता दें कि, महाराष्ट्र के पुणे में एक आरोपी बिना ताला तोड़े, बिना लोहे की सलाखें काटे पुलिस स्टेशन के लॉकअप से फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, पुणे-नासिक हाईवे के नजदीक से आरोपी लॉकअप से भागा था. अजीब बात यह रही की लॉकअप का ताला बंद था. लोहे की सलाखें भी सही सलामत थीं. जिसे देखकर लगता है की कोई आरोपी फरार हुआ ही ना हो. पुलिस वाले तो सोच में पड़ गए थे की आखिर आरोपी हवालात से उड़न छू हुआ तो हुआ कैसे. गनीमत रही की पुलिस टीम भागे हुए चोर को दोबारा पकड़ने में कामयाब रही. जिसके बाद उसके लॉकअप से जादुई तरीके से भागने की पहेली सुलझी.
यह भी पढ़ें:पैराशूटर अवनि लेखारा को मिला पद्म श्री सम्मान
आखिर आरोपी लॉकअप से बाहर कैसे आया
सूत्रों के अनुसार, आरोपी को चाकन पुलिस स्टेशन दोबारा लाने के बाद सख्ती से पूछताछ की गई. पुलिस वाले भी यह जानने को उत्सुक थे की आखिर वो लॉकअप से बाहर कैसे आया. फिर आरोपी ने पुलिस को हवालात से बाहर आने का डेमो दिया. जिसका वीडियो देखकर लोगों के होश उड़ गए. आपको बता दें कि, आरोपी पतला-दुबला था जिसके कारण वो आसानी से सलाखों के बीच से निकल गया. इस घटना के बाद पुलिस और सतर्क हो गई है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.