सीबीआई (CBI) के अगले प्रमुख का चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में किया जाएगा.
देश की शीर्ष जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) के अगले प्रमुख का चयन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 24 मई यानी आज एक उच्च स्तरीय समिति की बैठक होगी. सूत्रोॆ के हवाले से ये जानकारी सबके सामने आई है वहीं इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमन्ना (CJI NV Ramana) और विपक्ष नेता अधीर रंजन चौधरी भी इस बैठक में शामिल होंगे. सूत्रों का कहना है कि सीबीआई प्रमुख के पद के लिए 1984, 1985 और 1986 बैच के अधिकारियों के नामों पर चर्चा की जा रही है. हालांकि राकेश अस्थाना, वाईसी मोदी और सुबोध जायसवाल के नाम आगे चल रहे हैं.
ये भी पढ़े:Haryana में 31 मई तक के लिए बढ़ाया Lockdown, अपनाया जाएगा ऑड-इवन फॉर्मूला
वर्तमान में, 1988 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सिन्हा कार्यकारी सीबीआई प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं. सीबीआई के पूर्व प्रमुख ऋषि कुमार शुक्ला का कार्यकाल 3 फरवरी को समाप्त हो गया. जब तक समिति सीबीआई प्रमुख की नियुक्ति नहीं करती तब तक प्रवीण सिन्हा कार्यवाहक सीबीआई प्रमुख के रूप में काम करते रहेंगे. वह सीबीआई के एडिशनल डायरेक्टर भी हैं. वहीं, 3 फरवरी 2019 को ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का प्रमुख बनाया गया था. तत्कालीन सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा को उस समय राकेश अस्थाना के साथ विवाद के कारण हटा दिया गया था.
जानिए रेस में किस-किस के नाम है शामिल
सुबोध जायसवाल 1985 बैच के अधिकारी हैं. वह वर्तमान में CISF के DG हैं. वहीं राकेश अस्थाना 1984 बैच के अधिकारी हैं और डीजी बीएसएफ के पद पर तैनात हैं. वाईसी मोदी 1984 बैच के अधिकारी हैं और वर्तमान में एनआईए प्रमुख हैं. इस रेस में एसएस देसवाल भी हैं. वह 1985 बैच के अधिकारी हैं और डीजी आईटीबीपी के पद पर तैनात हैं. वहीं यूपी पुलिस के डीजी एचसी को भी सीबीआई के पद का दावेदार माना जा रहा है.