Story Content
देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. पूरा देश नम आंखों से उन्हें नमन कर रहा है और उन्हें अपने फैसलों और बहादुरी पर गर्व है. जनरल का पार्थिव शरीर आज अंतिम यात्रा के लिए दिल्ली में रखा जाएगा. पहले जनता श्रद्धांजलि देगी. इसके बाद सेना के अधिकारी और जवान सलामी देंगे. जनरल रावत समेत सभी 13 शवों को दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट लाया गया.
ये भी पढ़ें:-Kanpur: बेटी को गोद में लिए चिल्लाता रहा पिता, लगातार दारोगा बरसाता रहा लाठियां, वीडियो वायरल
पीएम मोदी समेत बड़ी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. देश के सशस्त्र बलों ने पहले शायद ही कभी इस तरह के दुर्भाग्यपूर्ण क्षण का सामना किया हो. भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ था और देश महान सैन्य रणनीतिकार को श्रद्धांजलि दे रहा था. भारतीय वायुसेना के सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान से सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के 11 अन्य अधिकारियों और जवानों के शव कल शाम दिल्ली लाए गए. सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आम जनता जनरल बिपिन रावत के अंतिम दर्शन कर सकेगी.
ये भी पढ़ें:-रोहित शर्मा को एकदिवसीय क्रिकेट का कमान दिए जाने पर पूर्व चयनकर्ता ने जताई आपत्तिइसके बाद दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक सेना के अधिकारी व जवान जनरल को श्रद्धांजलि देंगे. अंतिम संस्कार दोपहर 2 बजे जनरल बिपिन रावत के आवास से शुरू होगा और शाम 4 बजे बरार स्क्वायर श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि जनरल रावत के साथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर भी शहीद हो गए थे और उनका भी पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.