होमगार्ड विभाग ने अपनी 6 माह की कार्ययोजना में एक दिन के साप्ताहिक अवकाश के साथ-साथ ड्यूटी भत्ते को भी शामिल किया है.
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब उत्तर प्रदेश हर साल 12 हजार होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती करेगा. इस भर्ती की खास बात यह होगी कि इसमें 20 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे. आपको बता दें कि होमगार्ड विभाग ने भी अपनी कार्ययोजना में भर्ती को शामिल किया है. विभाग में होमगार्ड के कुल 1,18,348 पद स्वीकृत हैं, जिनमें 34 हजार पद भरे जाने हैं. अगले साल तक 15,700 होमगार्ड सेवानिवृत्त हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें : दो पैक में नहीं चढ़ी तो खटखटाया गृह मंत्रालय का दरवाजा
होमगार्ड विभाग ने अपनी 6 माह की कार्ययोजना में एक दिन के साप्ताहिक अवकाश के साथ-साथ ड्यूटी भत्ते को भी शामिल किया है. इसके साथ ही होमगार्डों के उत्थान के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने की योजना भी बनाई गई है. इसके साथ ही विभाग ने अपनी कार्य योजना में महिला होमगार्डों को मातृत्व अवकाश देने का प्रस्ताव भी तैयार किया है.
इसके अलावा होमगार्ड विभाग ने अपनी 100 दिवसीय कार्य योजना में गैर जिला ड्यूटी के लाभों को भी बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस कार्य योजना के तहत गैर जिला में ड्यूटी कर रहे होमगार्डों को प्रतिदिन 150 रुपये भत्ता देने का प्रस्ताव किया गया है. आपको बता दें कि पहले केवल 30 रुपये भत्ता दिया जाता था. इस पर विचार किया गया और विभाग ने स्वीकार किया कि दूसरे जिले में रहने और खाने के लिए केवल 30 रुपये बहुत ही अकल्पनीय है. इस वजह से यह राशि बढ़ाकर 150 कर दी गई है. एक आकलन के मुताबिक गैर जिलों में एक महीने में औसतन 10,000 होमगार्ड ड्यूटी के लिए तैनात किए जाते हैं.