Story Content
बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट की ग्रुप की मीटिंग (CM Nitish kumar CMG Meeting Regarding Corona) खत्म हो गई है. सरकार ने राज्य में रात्रि कर्फ्यू का ऐलान किया है.
ये भी पढ़े :भारत को दूसरा झटका, ओलिवियर के शिकार बने मयंक अग्रवाल
सीएमजी की बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर कई अहम फैसले लिए गए हैं. इसके तहत अभी से रात आठ बजे तक दुकानें खुलेंगी। केवल आवश्यक सेवाओं की दुकानें ही खुल सकेंगी। आठवीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी, जबकि नौवीं से ऊपर की कक्षाएं आधी क्षमता से संचालित होंगी।
श्रद्धालुओं के लिए पूजा स्थल को बंद कर दिया गया है। मंदिरों में पुजारी ही पूजा करेंगे। वहीं, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। वहीं, सार्वजनिक स्थान पर केवल 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। किसी भी प्रकार के कार्यक्रम के लिए प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
Comments
Add a Comment:
No comments available.