Story Content
कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन लग गया है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है. अब से कुछ देर में सीएम अरविंद केजरीवाल इसका औपचारिक ऐलान करेंगे. सूत्रों की मानें तो राजधानी दिल्ली में आज रात से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान बिल्कुल वही सख्ती लागू होंगी, वो वीकेंड कर्फ्यू के दौरान थी. आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना संकट के हालात अब बेकाबू हो गए है. दिल्ली के कई अस्पतालों में बेड्स नहीं हैं, ना ही ऑक्सीजन मिल पा रही है. यही वजह से दिल्ली में अब ये सख्त फैसला लेना पड़ा है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लिया ये फैसला
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नें प्रेस कॉन्फेंस में जानकारी दी कि इस लड़ाई में जनता की मदद जरुरी है, हमने हर चीज जनता के सामने रखी है. कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए दिल्ली में कर्फ्यू लगाया जा रहा है. बता दें कि दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले 5,142 बढ़कर 74,941 हो गए हैं. यहां अब तक 12,121 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 7,66,398 मरीज कोरोना मात दे चुके हैं. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली के कई अस्पतालों में न तो बेड मिल रहे हैं और न ही ऑक्सीजन. इसी के चलते केजरीवाल ने दिल्ली में सख्त पाबंदियां लगाई हैं.
लॉकडाउन से कोरोना नहीं जाता, सिर्फ स्पीड पर ब्रेक लगता है
Comments
Add a Comment:
No comments available.