Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Chhattisgarh: दो सालों से अंतिम-संस्कार का इंतजार कर रही लाश, सामने आई ये वजह

छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलवाद आदिवासियों के लिए अभिशाप बन गया है. इन मामलों में एक मामला ऐसा भी है जब पिछले दो साल से शव अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहा है. जानिए पूरा मामला.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 05 March 2022

छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलवाद आदिवासियों के लिए अभिशाप बन गया है. आदिवासी पुलिस और नक्सलियों के चक्रव्यूह में फंसे हुए हैं. एक तरफ पुलिस का मुखबिर होने के शक में उसकी हत्या कर दी गई. ऐसे कई मामले बस्तर के नक्सल प्रभावित जिलों में हैं.

ये भी पढ़ें:यूक्रेन से छात्रों को निकालने के लिए रूस ने किया सीजफायर का ऐलान

नक्सलियों ने मुखबिर बताकर निर्दोष ग्रामीणों की हत्या की है. वहीं जवानों ने आदिवासी ग्रामीणों को नक्सली बताकर अपनी जान ले ली है. लेकिन इन मामलों में एक मामला ऐसा भी है जब पिछले दो साल से शव अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहा है.

ये भी पढ़ें:-इस महीने ही निपटा लीजिए ये सभी काम, वरना भुगतना होगा भारी नुकसान 

न्याय पाने की आस में ग्रामीणों ने शव को सफेद कपड़े से 6 फीट के गड्ढे में लपेट कर नमक, तेल और जड़ी-बूटियों से लपेट कर रख दिया. शरीर को मौसम के प्रभाव से बचाने के भी इंतजाम किए गए हैं. इसे लकड़ी के डंडे, पॉलीथिन और मिट्टी की मदद से दबा दिया जाता है. हालांकि अब ग्रामीण का शव काफी हद तक कंकाल में बदल चुका है. लेकिन ग्रामीणों और मृतक ग्रामीणों के परिजनों का कहना है कि न्याय मिलने तक शव को सुरक्षित रखा जाएगा.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll