Hindi English
Login

कोरोना वायरस के मरीज़ों की रफ्तार ने बढ़ाई टेंशन

नोएडा में कोरोना संक्रमितो मरीज़ों में लगातार हो रहे इजाफा स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 23 June 2022

देश में एक्टिव केस बढ़कर 81,687 हुए
भारत में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 12249 मामले सामने आए हैं. देश में एक्टिव केस बढ़कर 81 हजार से ज्यादा (81,687 केस) हो गए हैं. इतना ही नहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले 21 जून को देशभर में कोरोना के 9,923 केस सामने आए थे. इस दौरान 17 लोगों की मौत हुई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 4,33,31,645 केस सामने आ चुके हैं. जबकि 5,24,903 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 2374 केस का इजाफा हुआ है. 

नोएडा में बढ़ रहा कोरोना का खतरा 
एनसीआर नोएडा में कोरोना संक्रमितो मरीज़ों में लगातार हो रहे इजाफा स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. पिछले 6 दिनों में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में दो गुना बढ़ोतरी हुई है. यहां पिछले 24 घंटे कोरोना के 125 नए मरीज मिले हैं. एक्टिव केस भी बढ़कर 606 हो गए हैं.


अभी 20 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इससे पहले नोएडा में बीते 7 दिनों से जिले में हर रोज 100 से कम नए मरीज मिले थे. इससे पहले 20 जून को 99, 19 जून को 87, 18 जून को 90, और 17 जून को 95 नए मरीज मिले थे. वहीं 16 जून को मरीजों की संख्या 100 थी.
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.