Hindi English
Login

केमिकल टैंकर लीक से भीषण हादसा, 6 लोगों की मौत, 20 घायल

गुजरात के सूरत में रासायनिक टैंकर के रिसाव से 6 श्रमिकों की मौत 20 घायल हो गये. वहीं, 20 से ज्यादा लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 06 January 2022

गुजरात 

गुजरात के सूरत में रासायनिक टैंकर के रिसाव से  6 श्रमिकों की मौत 20 घायल हो गये. वहीं, 20 से ज्यादा लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. यह हादसा सूरत के सचिन जीआईडीसी एक्सटेंशन इलाके में केमिकल लीक होने से हुआ है. बताया जा रहा है कि हवा में केमिकल फैलने से लोग बेहोश हो गए.

टैंकर से निकला जहरीला केमिकल सभी मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विश्व प्रेम मिल्स के प्रोडक्शन मैनेजर ने बताया कि यह बड़ा हादसा केमिकल से भरे टैंकर के पाइप के लीक होने से हुआ. गैस लीक होते ही मिल के कर्मचारी जमीन पर गिर पड़े। इस संबंध में डॉक्टर ने कहा, ''सुबह करीब 5 बजे गैस रिसाव की घटना की सूचना पर फोन आया.

ये भी पढ़े : Horoscope, 06 January 2022: जानें 12 राशियों का कैसा रहेगा आपका आज का दिन


मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है. इस दौरान 6 मजदूरों की मौत हो गयी. अन्य मजदूरों का इलाज चल रहा है. कई इनमें से कई लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं और कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.