Story Content
राजस्थान के नागौर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जिले के बदायली गांव में जमीन पर आसमान से आग का गोला गिरते देखा गया है. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. अगर ये घटना सीसीटीवी में कैद नहीं होती तो किसी को यकीन नहीं होता. अचानक तेज रोशनी और विस्फोट के साथ आसमान से आग का गोला गिरते देखा गया.
राजस्थान के नागौर के एक गांव में आसमान से गिरा आग का गोला, धमाके के साथ दिखी तेज रोशनी, होटल की सीसीटीवी में कैद हुई घटना pic.twitter.com/xzRX5DKBBm
— chaturesh tiwari (@ChatureshMedia) January 5, 2022
आशंका जताई जा रही है कि यह कोई खगोलीय घटना हो सकती है. इस घटना में आग का गोला जमीन पर गिरता हुआ दिखाई देता है, इसे उल्का पिंड या गिरता हुआ तारा कहा जाता है.ऐसा माना जाता है कि ज्यादातर उल्कापिंड या गिरते तारे जमीन पर पहुंचने से पहले हवा में जलकर नष्ट हो जाते हैं. पहली बार लोगों ने उन्हें जमीन से टकराते देखा. विशेषज्ञ इसे एक बड़ी खगोलीय घटना मान रहे हैं.
ये भी पढ़े :मौसम का हाल-बेहाल, भारत में अभी और बढ़ेगी ठंड
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
नागौर जिले में पहली बार ऐसी घटना देखने को मिली है जो सीसीटीवी में कैद हो गई. नागौर जिले के बदयाली गांव में यह दिल दहला देने वाली घटना घटी है. इस मामले की पुष्टि गांव के होटल संचालक उम्मेद सिंह ने की है. उसने बताया कि वह रोज सुबह होटल आता है और सीसीटीवी चेक करता है, जब उसने कल भी ऐसा किया तो उसने देखा कि दोपहर 1.37 बजे होटल के सामने एक खेत में आग का गोला गिरता है, जिसकी चमक तेज थी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.