Story Content
सहारा ग्रुप के मालिक सुब्रत रॉय की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. बिहार की राजधानी पटना के हाई कोर्ट ने सुब्रत रॉय के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट निकाल दिया है. हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद सुब्रत रॉय आज यानि शुक्रवार को न्यायालय में पेश नहीं हुए, जिसकी वजह से कोर्ट ने ऐसा शख्त कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें:- आज मनाई जाएगी भगवान परशुराम द्वादशी, कई लोग रहेंगे आज व्रत पर
कोर्ट ने कहा है कि इस गिरफ्तारी का वारंट बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश और राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली के पुलिस प्रमुख के पास भी भेजा जाएगा. इस मामले की सुनवाई आज यानि 13 मई को होने वाली थी मगर अब सुब्रत रॉय के पेश ना होने के कारण से इस तारिख को बढ़ा कर 16 मई कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- बिच्छुओं की रानी है यह महिला, हजार बिच्छुओं को सौंप रखा है ज़िस्म
कोर्ट ने सुब्रत रॉय के अंतरिम आवेदन को भी रद्द कर दिया है. कोर्ट ने पहले ही साफ कर दिया था कि सु्ब्रत रॉय अगर फिजिकली कोर्ट में पेस नहीं हुए तो फिर उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- आज से शुरु होगा कांग्रेस चिंतन शिविर, सोनिया गांधी करेंगी संबोधन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सहारा के मालिक के ऊपर सहारा ग्रुप वालों ने ही आरोप लगाया है कि मैच्योरिटी की अवधि बीत जाने के बाद भी उनका पैसा नहीं वापस किया गया है. पटना हाई कोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए पीठ ने सब्रत रॉय को पेश होने के साथ ही यह भी बताते को कहा था कि कंपनी निवेशकों का पैसा कैसे लौटाएगी इसकी रूपरेखा बताए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.