Story Content
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक बार फिर छात्र संगठन आपस में भिड़ गए हैं. इस झड़प में कई छात्र घायल हो गए हैं. छात्र संगठन एबीवीपी ने आइसा पर मारपीट का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी से जुड़े एबीवीपी के सदस्यों, कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े छात्र संगठनों जैसे आइसा और एसएफआई के साथ झड़प हुई. एबीवीपी ने एक बयान में कहा कि उसके सदस्यों पर वामपंथी छात्रों ने हमला किया, जिसमें महिला सदस्यों सहित उसके दर्जनों सदस्य बुरी तरह घायल हो गए. छात्र संघ ने कहा कि गंभीर रूप से घायल सदस्यों को एम्स में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़े:मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला, CO समेत पांच जवान शहीद
ABVP'S GOONS UNLEASHED VIOLENCE IN JNU TODAY.
— Aishe (ঐশী) (@aishe_ghosh) November 14, 2021
Time and again these criminals have unleashed violence on students and have disrupted campus democracy.
Will the JNU Administration still be silent ? Will no actions be taken on the goons ?
Photos of students attacked today. pic.twitter.com/ZnkjZ10Vhq
Comments
Add a Comment:
No comments available.