Hindi English
Login

श्रीलंका में छात्रों का जनसैलाब, राजपक्षे ने इस्तीफे की मांग को किया खारिज

उन्होंने रेडियो स्टेशन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे राजनीतिक गठन का कोई फायदा नहीं है, जब अलग-अलग नीतियों वाले लोग एक तरह से नहीं सोच सकते.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खबरें - 25 April 2022

श्रीलंका में आर्थिक संकट से पूरे देश के लोगों को परेशानी हो रही है. 16 दिन से चल रहे प्रर्दशन के बाद कल छात्रों ने श्रीलंकाई प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे के आवास को ही घेर लिया. प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास के दिवारो पर 'राजपक्षे घर जाओ' भी लिख दिया. 

ये भी पढ़ें:- Share Market Open : सेंसेक्स 400 अंक गिरा, निफ्टी में 17 हजार की गिरावट; बैंकों की वसूली

महिंद्रा राजपक्षे ने जब अंतरिम सरकार की मांग को खारिज कर दिया तब प्रदर्शनकारी और भी ज्यादा आग बबुला हो उठे, जिसके बाद प्रदर्शन और भी ज्यादा तेज हो गया. 

ये भी पढ़ें:- भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना के आंकड़े, 24 घंटे में इतने संक्रमित मरीजों की हुई मौत

उन्होंने रेडियो स्टेशन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे राजनीतिक गठन का कोई फायदा नहीं है, जब अलग-अलग नीतियों वाले लोग एक तरह से नहीं सोच सकते. गहाराये आर्थिक संकट पर उन्होंने कहा कि इस बेहद कठिन समय में लोगों को धैर्य रखना चाहिए. यदि बातचीत नहीं करनी है तो लोग अपना विरोध प्रदर्शन जारी रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- Jammu- Kashmir: पुलवामा में चल रही मुठभेड़ में मारे गए 3 आतंकी, सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई

हालांकि अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने श्रीलंका के आर्थिक संकट में उसे मदद करने का आश्वासन दिया है. 
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.