हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल मनाली में मंगलवार तड़के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई और भूकंप की तीव्रता बहुत तेज थी.
हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल मनाली में मंगलवार तड़के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई और भूकंप की तीव्रता बहुत तेज थी. लाहौल-स्पीति और मंडी में भी झटके महसूस किए गए, हालांकि अभी तक किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.
ये भी पढ़े : दिल्ली विश्वविद्यालय का कट-ऑफ प्रवेश आज से शुरू
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में दो दिनों के भीतर तीसरी बार भूकंप आया है क्योंकि सोमवार को शिमला और चंबा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए लाहौल स्पीति में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यहां हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है। हाल ही में लाहुल स्पीति में दो से तीन फीट हिमपात हुआ है। वहीं, पहाड़ों पर अधिक बर्फबारी हुई है, भूकंप की गति के बाद हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है.
शिमला और चंबा में भूकंप:
बता दें कि शिमला में भी सोमवार यानी 25 अक्टूबर को सुबह 4.08 बजे रिक्टर स्केल पर 2.1 की तीव्रता वाला भूकंप महसूस किया गया था. इससे पहले चंबा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 3.2 के करीब थी.
ये भी पढ़े :'छिछोरे' के निर्देशक ने सुशांत सिंह राजपूत को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार किया समर्पित