Story Content
इन दिनों सोशल मीडिया पर स्ट्रीट फूड ने धमाल मचाया हुआ है. दरअसल एक महिला मैगी के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आ रही है और मैंगो से मैगी बना रही है. सोशल मीडिया पर दो अलग अलग तरीकों को मिलाकर एक डिश बनाते है.
महिला ने किया एक्सपेरिमेंट
मिली जानकारी के मुताबिक मैगी जैसे ही थोड़ी पक जाती है, यह महिला इसमें मैंगो ड्रिंक मिलाती है, यहां सभी को हैरान कर देती है. जिसके बाद मैगी पक जाने पर मैंगो ड्रिंक के ऊपर आम के छोटे-छोटे टुकड़े डालकर परोसती नजर आ रही हैं. इसे देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज हैं.
हाल ही में स्ट्रीट फूड वेंडर्स सभी की फेवरेट मैगी के साथ खूब एक्सपेरिमेंट करते नजर आए हैं. हमें मैगी की आइसक्रीम से लेकर कई प्रयोग देखने को मिले हैं. द ग्रेट इंडियन फूडी नाम के एक फूड व्लॉगिंग इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला को मैगी बनाते हुए देखा जा सकता है। जिसमें शुरुआत में सब ठीक है. जिसमें महिला एक बड़े तवे पर घी रखती नजर आ रही है, जिसके बाद वह मैगी के पैकेट को फाड़कर उसमें से मसाले निकाल कर तवे पर डालकर पकाती है, इसके बाद मैगी में पानी डालकर रख देती है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.