Hindi English
Login

थाईलैंड में मिला अजीबोगरीब सांप, लोग देखकर रह गए दंग

इंटरनेट पर यह काफी ज्य़ादा वायरल हो रहा है औऱ नेटि़जन्स इसे देखकर बहुत आश्चर्यचकित हो जा रहे है. सबसे ज्यादा जो हैरान कर देने वाली बात ये है कि पानी के अंदर जो भी घास या काई होते है.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खबरें - 14 March 2022

थाईलैंड में किसी जगह पर एक दलदल में एक बड़े अतरंगी तरह का सांप दिखाई दिया. जिसे एक 49 वर्षीय 'तू' नामक व्यक्ति ने देखा था. यह सांप हरे रंग का है, और जब मूव करता है तो इसका फर भी जिग-जिग मूवमेंट करता है. इसकी लंबाई मात्र 2 फूट है.  

ये भी पढ़ें:- LPG Cylinder Price: होली पर मिलेगा ग्राहकों ये शानदार तोहफा, 634 रुपये में मिल रहा गैस सिलेंडर

इंटरनेट पर यह काफी ज्य़ादा वायरल हो रहा है औऱ नेटि़जन्स इसे देखकर बहुत आश्चर्यचकित हो जा रहे है. सबसे ज्यादा जो हैरान कर देने वाली बात ये है कि पानी के अंदर जो भी घास या काई होते है, उसकी वजह से यह सांप दिखाई ही नहीं देता है. 'तू' की 30 वर्षीय भतीजी ने कहा कि 'मैंने पहले कभी ऐसा सांप नहीं देखा है. मेरा परिवार और मैंने सोचा कि लोगों को यह पता लगाने और इसके बारे में शोध करने के लिए उपयोगी होगा'. फिलहाल इस सांप को 'तू' के घर पर रखा गया है. 

ये भी पढ़ें:- IPL 2022: गुजरात टाइटन्स की जर्सी हुई लॉन्च, इवेंट के होस्ट ने दिया विवादित बयान

एनएसडब्ल्यू सेंट्रल कोस्ट पर वाइल्डलाइफ एआरसी में सांप प्रजाति समन्वयक सैम चैटफील्ड ने कहा कि सांप के ऊपर मौजूद फर केरोटिन से बने होते हैं. यह त्वचा के ऊपर एक परत होने जैसा है. पफ-फेस वॉटर स्नेक को नकाबपोश वॉटर स्नेक भी कहा जाता है. वे दक्षिण पूर्व एशिया के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाए जाने वाले होमलोप्सिडे परिवार में विषैले सांप की एक प्रजाति हैं. यह प्रजाति उत्तरी सुमात्रा से लेकर सालंगा द्वीप, इंडोनेशिया और बोर्नियो तक है. वे मलेशियाई प्रायद्वीप और अत्यधिक दक्षिणी थाईलैंड में भी मौजूद हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.