Story Content
बिहार: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी जिनमें नटवर लाल ताजमहल और गंगा घाट बेचते नजर आए, लेकिन 'रील' के अलावा 'रियल' में भी ऐसी ही घटनाएं होने लगी हैं. पूर्वी भारत का एक राज्य यह कश्मीर के समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से जुड़ा है, जहां रेलवे में कार्यरत एक इंजीनियर ने पूरा इंजन बेच दिया. अधिकारियों ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. गड़बड़ी की जानकारी तब मिली जब ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक संगीता कुमारी ने जांच शुरू की. उसकी रिपोर्ट के आधार पर अब आरपीएफ इंस्पेक्टर एमएम रहमान के बयान पर मंडल के बनमंकी चौकी पर रविवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पूरा मामला
बिहार के समस्तीपुर लोको डीजल शेड के एक इंजीनियर ने पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के पास सालों से खड़ी एक छोटी लाइन के पुराने स्टीम इंजन (स्टीम इंजन) को डिवीजन मैकेनिकल इंजीनियर (डीएमई) का फर्जी ऑफिस ऑर्डर दिखाकर कबाड़ माफिया को बेच दिया. मामले का पर्दाफाश न करने के लिए डीजल शेड पोस्ट पर कार्यरत एक निरीक्षक की मिलीभगत से शेड के आवक रजिस्टर में एक पिकअप वैन की एंट्री की भी एंट्री कराई गई, लेकिन जब रिपोर्ट पर जांच शुरू हुई तो जांच शुरू हुई. ऑन-ड्यूटी कांस्टेबल संगीता कुमारी ने पूरे मामले का खुलासा किया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.