Story Content
मौसम को लेकर बड़ी खबर जहां पूर्वी अंटार्कटिका में पिछले कुछ समय से गर्मी में तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले हफ्ते यहां का तापमान माइनस 11.8 डिग्री दर्ज किया गया था, जो आमतौर पर यहां रहने वाले तापमान से 40 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.
यह भी पढ़ें:भगवान शिव को नोटिस जारी, कोर्ट में होगी पेशी
टूटा बर्फ का पहाड़
आपको बता दें कि, जलवायु परिवर्तन के मोर्च पर एक बुरी खबर आई है. पूर्वी अंटार्कटिका में बर्फ का एक विशाल पहाड़ टूटकर अलग हो गया है. वहीं अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के मुताबिक, इसका नाम कोंगर आइस शेल्फ है और इसका साइज 1200 वर्ग किमी है. तुलनात्मक रूप से देखें तो ये राजधानी दिल्ली से थोड़ा ही छोटा है. मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका के लॉस ऐंजलिस और इटली की राजधानी रोम के बराबर है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कोंगर आइस शेल्फ का टूटना अंटार्कटिका में बढ़ती गर्मी का स्पष्ट संकेत है. अगर इसे नहीं रोका गया तो आने वाले समय में इसके दुष्प्रभाव सामने आने लगेंगे.
यह भी पढ़ें:पैन कार्ड में धोखाधड़ी, कैसे करें असली नकली की पहचान ?
आईस शेल्फ के बारे में जानकारी
अमेरिका के नैशनल स्नो एंड डाटा सेंटर के मुताबिक, आइस शेल्फ बर्फ की ऐसी तैरती हुई चट्टानें होती हैं, जो जमीन से लगी होती हैं. चूंकि ये समुद्र में ही बहती हैं, ऐसे में इनके टूटने से आमतौर पर समुद्र के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना नहीं होती. लेकिन इससे इनकार भी नहीं किया जा सकता. आइस शेल्फ बर्फ के पहाड़ों को समुद्र में जाने से रोकने में अहम भूमिका निभाती हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.