Story Content
सुना है प्रशासन केवल इंसान को सजा देती है लेकिन यहां हैरान कर देने वाली बात यह है कि जानवर को भी सजा मिली है. अफ्रीका से एक अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है. जहां दक्षिण सूडान में एक भेड़ को 3 साल के लिए जेल की सजा हुई है.
ये भी पढ़ें:कश्मीर में महिला कलाकार की गोली मारकर हत्या, भतीजा घायल
महिला की हुई दर्दनाक मौत
आपको बता दें कि यह पूरा मामला दक्षिण सूडान के ईस्ट काउंटी का है. जहांगीर ने अपना विकराल रूप दिखाते हुए महिला के सिर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है. इसके बाद ही महिला की तत्काल मौत हो गई और यह मामला कोर्ट तक पहुंचा, जिसके बाद भेड़ को गिरफ्तार कर लिया गया इतना ही नहीं भेड़ को 3 साल जेल की सजा सुनाई गई है.
ये भी पढ़ें:यूपी के आगामी सत्र का बजट तैयार, किसान- कोरोना पर भी वित्त मंत्री ने की बात
अदालत ने किया दोषी करार
मिली जानकारी के अनुसार, अदालत ने इस भेड़ को एक बुजुर्ग महिला अधियु चापिंग को उसके सींग से मारने का दोषी पाया है. बताया जा रहा है कि भेड़ ने महिला के सीने पर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई. यह कहना गलत नहीं होगा कि इंसानों के दरबार में जानवरों को भी अपराध करने की सजा दी जा सकती है. भेड़ ने एडु चैपिंग नाम की महिला पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
Comments
Add a Comment:
No comments available.