Story Content
शीना बोरा की मां , इंद्राणी देवी ने किया दावा , की मेरी बेटी जिंदा है और इस समय कश्मीर में है. मीडिया से ताल्लुक रखने वाली और अपनी बेटी के मर्डर की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने हाल ही में ये बयान दिया है कि शीना जिंदा है इंद्राणी देवी अपनी बेटी की हत्या की आरोपी मानी जाती है
और अभी हाल ही में उन्होंने एक अजीब सा बयान दिया है. जिसके कारण वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. उनका मानना है कि शीना बोरा उनकी बेटी जिसकी हत्या 2012 में कर दि गई थी वह जिंदा है और मोजुदा समय में कश्मीर में है.
ये भी पढ़े : UP Election 2022 : यूपी में तेज हो रही राजनीतिक पार्टियां, जानें उत्तर प्रदेश का मूड
सीवीआई को लिखे उनके एक पत्र में वह यह तर्क देते पायी गई है कि वह भायखला महिला जेल में एक औरत से मिली जिसने उन्हें बताया कि उसने उनकी बेटी शीना को कश्मीर में देखा. इंद्राणी ने सीबीआई से इस मामले कि जांच करने का आग्रह किया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.