किनारे खड़े लोग मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर देते हैं. वहीं कुछ लोग जिन्हें तैरना आता था, वो अपनी जान पर खेल कर डूबते हुए लोगों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा देते है.
मध्य प्रदेश के भिंड में सिंध नदी में एक नाव पलट गई. नाव पर 10 लोग सवार थे, जिसमें से 8 लोगों को सुरक्षतमक तरीके से बचा लिया गया है. फिलहाल 2 लोग अभी भी फसे हुए है, जिसकी तलाशी जारी है.
ये भी पढ़ें:- कनाडा के PM अपने परिवार के साथ घर छोड़कर भागे, प्रधानमंत्री आवास पर ट्रक चालक ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन
दसो लोग किसी धार्मिक भोज ग्रहण करके वापस अपने-अपने घर जा रहे थे. तभी नाव एक तरफ से डूबने लगती है और देखते ही देखते नाव नदी में समा जाती है. किनारे खड़े लोग मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर देते हैं. वहीं कुछ लोग जिन्हें तैरना आता था, वो अपनी जान पर खेल कर डूबते हुए लोगों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा देते है.
A boat carrying 10 persons capsized in Sindh river in Bhind eight persons were rescued and two were missing. They were returning after attending a religious feast @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/fpJrE3Y769
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 29, 2022
ये भी पढ़ें:- Covid-19: भारत ने पिछले 24 घंटों में दर्ज किए 2,34,281 नए मामले, 893 लोगों की गई जान
नदी के किनारे खड़े किसी शख्स ने इस हादसे की वीडियो भी अपने मोबाइल में बना लिया है, जिसमें यह साफ नजर आ रहा है कि कैसे नाव नदी में समा गई और डूबते हुए लोग कैसे अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे है.