Story Content
राजधानी में बीच सड़क पर कैब ड्राइवर को पीटती एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरोपी महिला ड्राइवर की शर्ट का कॉलर पकड़कर उसे थप्पड़ों और घूंसे से पीट रही है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि कैब चालक से शिकायत मिलने के बाद महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़े: Hyderabad: 7 साल में स्कूटर चालक के कटे 117 चालान, पुलिस ने लिया ये एक्शन
आपको बता दें कि यह वीडियो वेस्ट पटेल नगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस अब वीडियो में दिख रही महिला की स्कूटी के नंबर से उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है. जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हुए 2 मिनट के वीडियो में नीली टी-शर्ट और मास्क पहने एक महिला ने कैब ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. वहीं वीडियो के दूसरी तरफ एक अन्य महिला भी खामोश खड़ी थी. वहां मौजूद लोगों की बातों से ऐसा लग रहा है कि मारपीट करने वाली महिला की गलती का पता चल रहा है. जबकि वहां मौजूद बाकी लोग घटना का वीडियो बनाते नजर आए.
ये भी पढ़े: प्रोटोकॉल तोड़ केंद्रीय मंत्री ने बचाई मरीज की जान, पीएम मोदी ने की सराहना
इस दौरान जब लोगों ने इसका विरोध किया तो वह आसपास के लोगों को गाली देने लगी और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगी. बता दें कि फरीदाबाद निवासी पीड़ित कैब चालक ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा. महिला की पहचान स्कूटी के नंबर से हुई है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.