Story Content
देशभर में कोरोना की रफ्तार कम हो रही है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले कम होते जा रहे हैं. इसे देखते हुए अब स्कूल-कॉलेज खोलने की चर्चा शुरू हो गई है. कोरोना के मामलों को देखते हुए देश के कई अन्य राज्यों ने पाबंदियों में ढील देने और स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला लेना शुरू कर दिया है. इस बीच सीबीएसई स्कूल प्रबंधक संघ की ओर से स्कूल संचालकों ने स्कूल खोलने की मांग को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी से मुलाकात की. इस दौरान अवनीश अवस्थी को ज्ञापन देकर स्कूल खोलने की मांग की.
ये भी पढ़े-Budget 2022-23: बजट से आम आदमी को कितना होगा फायदा और कितना नुकसान?
बता दें सीबीएसई स्कूल मैनेजर्स एसोसिएशन के साथ उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों के संघ के अध्यक्ष अतुल कुमार ने कहा कि अवनीश अवस्थी ने 7 फरवरी से कक्षा 9 से 12 तक स्कूल खोलने का आश्वासन दिया है. इससे पहले संचालक स्कूल खोलने की मांग करते रहे. जिसके बाद अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने स्कूल संचालकों को बातचीत करके स्कूल खोलने का आश्वासन दिया है.
इन राज्यों में खुले स्कूल
Comments
Add a Comment:
No comments available.