Hindi English
Login

Satyendar Jain Hospitalized: तिहाड़ जेल के बाथरुम में गिरे सत्येंद्र जैन, हफ्ते में तीसरी बार पहुंचे अस्पताल

Tihar Jail: पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत लगातार बिगड़ रही है. जेल में उनका वजन 35 किग्रा तक कम हो गया है. इलाज के लिए उनको एक सप्ताह में तीसरी बार अस्पताल ले जाया गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 25 May 2023

Satyendar Jain Health Updates: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन बुधवार की रात बाथरुम में बेहोश होकर गिर गए. जिसके चलते उनको मामूली चोटें आई हैं. इलाज के लिए दीन दयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सत्येंद्र जैन को एक सप्ताह में तीसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले भी सत्येंद्र जैन बाथरूम में गिर गए थे. जिससे उनके रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं थी. तब उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 20 मई को भी इसी परेशानी के चलते उन्हें अस्पताल लाया गया था. 

'भले इंसान को तानाशाह को मारने पर तुला है': सीएम केजरीवाल 

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है, जो इंसान जनता को अच्छा इलाज और अच्छी सेहत देने के लिए दिन-रात काम कर रहा था, आज उस भले इंसान को एक तानाशाह मारने पर तुला है. उस तानाशाह की एक ही सोच है - सबको ख़त्म कर देने की, वो सिर्फ़ “मैं” में ही जीता है. वो सिर्फ़ खुद को ही देखना चाहता है. भगवान सब देख रहे हैं, वो सबके साथ न्याय करेंगे. ईश्वर से सत्येंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ. भगवान उन्हें इन विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति दें. 

31 मई 2022 से जेल में बंद हैं जैन

बता दें कि, वर्तमान में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल नंबर सात में बंद हैं. वह 31 मई 2022 से हिरासत में हैं. सुप्रीम कोर्ट में जैन के वकील अभिषेक एम सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन की गिरती सेहत का हवाला दिया था. सिंघवी ने कहा था वो कंकाल हो गए हैं. जैन का वजन 35 किलो से ज्यादा घट गया है. उनकी सेहत लगातार बिगड़ रही है. उनका केस वेंटिंग लिस्ट में 416 नंबर पर है. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.