Hindi English
Login

Russia-Ukraine War: बच्ची की पीठ पर लिखा है उसके घर का पता, दर्दनाक तस्वीर हुई वायरल

इसी बीच एक दर्दनाक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक नन्हीं सी मासूम के पीठ पर उसके घर का पता लिखा हुआ है

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खबरें - 05 April 2022

रुस ने युक्रेन की हालत जर्जर कर दी है. कई बड़े शहर जैसे कि कीव, खारकीव, बुचा इत्यादि सभी शहर पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं. इस जंग में लोगों को काफी संकटों को सहना पड़ रहा है, चाहे वो बच्चे हों, महिला हों या बुर्जुग हों.

ये भी पढ़ें:- माता वैष्णो की महिमा अपार, हर रोज हजारों भक्तों की भीड़

इसी बीच एक दर्दनाक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक नन्हीं सी मासूम की पीठ पर उसके घर का पता लिखा हुआ है. इस पर जब उसकी मां से सवाल किए गए कि किसने किया ऐसा, क्या वजह थी, तो उस बच्ची की मां का जवाब भी दर्दनाक था. उन्होंने कहा कि ऐसा मैने ही किया है, और यह सोचकर किया है कि अगर इस रुस-युक्रेन की लड़ाई में मैं मारी गई तो मेरी बच्ची खो ना जाए. 

ये भी पढ़ें:- Madhya Pradesh: मुर्गे की वजह से आपस में भिड़ी देवरानी- जेठानी, पति-पत्नी ने खाया जहर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस लड़ाई को 41 दिन बीत चुके है और अभी भी ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है कि युद्ध समाप्त होगा.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.