Hindi English
Login

False Flag रणनिति के तहत रूस कर सकता है अटैक

उसके बाद दुश्मन देश पर अटैक करता है ताकि पूरी दुनिया को ये लगे कि अटैक करने वाले देश की कोई गलती नहीं है.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खबरें - 20 February 2022

माना जा रहा है कि रूस और युक्रेन के बीच युद्ध होना निश्चित है. इस जंग को टालने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. लेकिन ऐसा होना नामुमकिन सा लग रहा है. लेकिन इसी बीच अमेरिका ने दावा किया है कि रूस एक अलग तरह के रणनिति का इस्तेमाल करते हुए युक्रेन पर हमला कर सकता है.

ये भी पढ़ें:- Delhi: 100 से अधिक की स्पीड में ट्रक से टकराई मर्सिडीज, हादसे में दो की मौत

रूस हो सके तो False Flag रणनिति का इस्तेमाल कर सकता है. इस रणनिति के तहत एक देश अपने दुश्मन देश के खिलाफ पहले खुद को ही हानि पहुंचाता है. उसके बाद दुश्मन देश पर अटैक करता है ताकि पूरी दुनिया को ये लगे कि अटैक करने वाले देश की कोई गलती नहीं है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.