पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेताओं के बीच हाथापाई का वीडियो हुआ वायरल, पार्टी के 5 विधायक निलंबित

पश्चिम बंगाल में बीरभूम हिंसा को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मुद्दे को लेकर आज पश्चिम बंगाल विधानसभा में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भाजपा विधायक आपस में भिड़ गए.

  • 730
  • 0

पश्चिम बंगाल में बीरभूम हिंसा को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मुद्दे को लेकर आज पश्चिम बंगाल विधानसभा में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भाजपा विधायक आपस में भिड़ गए. जिसके बाद भाजपा के पांच विधायकों को निलंबित कर दिया गया. निलंबित विधायकों में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी भी शामिल हैं. बंगाल विधानसभा के बजट सत्र का आज आखिरी दिन था.


किन नेताओं को किया गया सस्पेंड

शुभेंदु अधिकारी

मनोज तिग्गा

शंकर घोष

दीपक बर्मन

नरहरि महतो

बीरभूम मामले पर चर्चा के दौरान टीएमसी विधायक आपा खो बैठे: भाजपा

भाजपा ने दावा किया है कि जब पार्टी ने बीरभूम मुद्दे पर चर्चा की मांग की तो टीएमसी विधायक आपा खो बैठे और हाथापाई करने लगे। इस दौरान बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा के साथ मारपीट की गई. हंगामे के बाद बीजेपी विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया. कहा जा रहा है कि टीएमसी विधायक असित मजूमदार को भी हाथापाई में कथित तौर पर नाक में चोट लगी है. सदन से बहिर्गमन के बाद भाजपा विधायकों ने भी विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT