Story Content
राजस्थान के धौलपुर जिले के एक बैंक में एक दूध व्यापारी से रुपयों से भरा बैग छीनने की घटना सामने आई है. दूध कारोबारी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की मणि शाखा में अपनी गाढ़ी कमाई 4,95,000 रुपये जमा कराने गया था. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. फुटेज के आधार पर पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश की पहचान करने की कोशिश कर रही है. इस घटना के बाद बैंक की लापरवाही भी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक करीब तीन साल से बैंक में कोई गार्ड तैनात नहीं है. बैंक की लापरवाही से ऐसी घटना होने की आशंका हमेशा बनी रहती है.
बैंक में मची भागदौड़
बैंक काउंटर से रुपयों से भरा बैग गायब होने की घटना से हड़कंप मच गया. बैंक से पैसे से भरा बैग गायब होने की सूचना मिलने पर मणि पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकालकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान कर ली गई है. उसकी शिनाख्त की जा रही है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.