Hindi English
Login

दिल्‍ली-एनसीआर में अगले 2 दिन जारी रहेगी बारिश, गिरेगा तापमान

दिल्ली-एनसीआर में बदलते मौसम के मिजाज से ठंड बढ़ गई है. दरअसल, रविवार को दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. आईएमडी के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 27 December 2021

दिल्ली-एनसीआर में बदलते मौसम के मिजाज से ठंड बढ़ गई है. दरअसल, रविवार को दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. आईएमडी के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. वहीं, अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं मौसम विभाग ने 27 से 29 दिसंबर के बीच दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की है. इसके बाद मौसम साफ रहेगा, लेकिन लोगों को कोहरे का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:- Bihar: मुजफ्फरपुर में बॉयलर ब्लास्ट में छह लोगों की मौत, कई जख्मी

अगले कुछ दिनों बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश का सामना करना पड़ेगा. वहीं, इस दौरान न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक जा सकता है. इससे कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर चलने की भी संभावना है. इसके अलावा कोहरा भी अपना रंग दिखाएगा.

ये भी पढ़ें:- नई स्टडी: पुरुषों के प्राइवेट पार्ट पर असर कर रहा है कोरोना!

पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है

वैसे दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में पिछले तीन दिनों से आसमान में काले बादल छाए रहे. वहीं पहाड़ों पर भारी बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों और खासकर उत्तर भारत में दिखाई दे रहा है. इस बीच, पश्चिमी विक्षोभ के चलते रविवार को दिल्ली-एनसीआर के साथ ही हरियाणा और यूपी समेत कई राज्यों में बारिश हुई.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.