Hindi English
Login

राहुल गांधी ने किया खुलासा, मायावती को गठबंधन कर CM बनने का दिया था ऑफर

राहुल गांधी ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले गठबंधन को लेकर मायावती के पास मैसेज भेजा था लेकिन उन्होंने जवाब तक नहीं दिया.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 09 April 2022

यूपी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस समेत सपा और बीएसपी को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस बीच कांग्रेस नेता और सासंद राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि कांग्रेस बीएसपी के साथ गठबंधन करना चाहती थी लेकिन मायावती ने जवाब तक नहीं दिया.




राहुल का गुस्सा फूटा
आपको बता दें कि, राहुल गांधी ने मायावती पर तंजा कसते हुए कहा है कि मायावती ने चुनाव नहीं लड़ा. हमने उन्हें गठबंधन करने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. कांशीराम ने यूपी में दलितों की आवाज उठाई. इस बार वह दलितों की आवाज के लिए नहीं लड़ीं क्योंकि इसकी वजह CBI, ED और पेगासस हैं. इतना ही नही राहुल गांधी आग बबूला होकर कहा है कि हमने तो ये भी कहा था कि वो मुख्यमंत्री बन सकती हैं. लेकिन उन्होंने CBI, ED के डर से चुनाव ही ठीक से नहीं लड़ा. हम कांशीराम का काफी सम्मान करते हैं. उन्होंने दलितों को सशक्त किया था. इससे कांग्रेस कमजोर हुई लेकिन ये मुद्दा नहीं है.

यूपी चुनाव में हारी थी कांग्रेस बीएसपी
सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में कांग्रेस और बीएसपी ने अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ा था. इसमें दोनों ही पार्टियों को करारी हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस को जहां 2 सीट मिलीं. वहीं बीएसपी के खाते में केवल 1 सीट आई.
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.