Hindi English
Login

फिर वायरल हुआ पुष्पा का डायलॉग, आंसर शीट में छात्र ने लिखा पुष्पा राज अपुन लिखेगा नही

फिल्म पुष्पा का डायलॉग इतना फेमस हो चुका है की बिहार बोर्ड की परीक्षा में छात्र ने आंसर की जगह फिल्म पुष्पा का डायलॉग लिख दिया. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 07 April 2022

साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का डायलॉग लोगों के जुबान से उतरने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं पश्चिम बंगाल से एक बड़ी मजेदार खबर सामने आ रही है. जिसमे छात्र ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पुष्पा फिल्म का डायलॉग बड़े ही मजेदार तरीके से लिखा है.

यह भी पढ़ें:माता वैष्णो देवी के लिए बेचे गए नकली हेलीकॉप्टर टिकट, 3 लोग गिरफ्तार

छात्र ने परीक्षा में लिखा फिल्म का डायलॉग

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही है. पश्चिम बंगाल के माध्यमिक परीक्षा समाप्त हो चुकी है. अब कॉपी चेक की जा रही है. जिसमें एक छात्र ने अपनी आसंर सीट में उत्तर लिखने की जहग फिल्म पुष्पा राज के मशहूर डायलॉग "मैं झुकेगा नहीं" लिख कर आया है. छात्र ने इस फिल्म के डायलॉग के बदलते हुए कॉपी में लिखा है पुष्पा, पुष्पा राज अपुन लिखेगा नहीं. इतना ही नही छात्र ने अपनी कॉपी में अपशब्द का भी प्रयोग किया. आपको बता दें कि, ये पहला मामला नहीं है जब छात्रों ने अपनी आसंर में इस तरह के जबाव लिखें हैं. इससे पहले भी बिहार में ही एक मामला सामने आया था जब एक छात्रा ने कॉपी में लिखा था सर मुझे पास कर देना नहीं तो मेरे पिता जी मेरी शादी कर देंगे.

यह भी पढ़ें:गोवा बैश में ऋतिक रोशन सबा, फैंस दोनों को एक साथ देखकर 'खुश' हैं

सुपरहिट हुई थी फिल्म

आपको बता दें कि, अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा हिंदी भाषा में भी रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. इसके साथ ही इस फिल्म का मैं झुकेगा नहीं डायलॉग इंटरनेट की दुनिया में बहुत वायरल हुआ है. आज भी लोग इस डायलॉग के दीवाने हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण आप बिहार बोर्ड की परीक्षा में देख चुके है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.