Story Content
पंजाब के मतदान 20 फरवरी को होने हैं, लेकिन उससे पूर्व ही यूपी-बिहार के लोगों को लेकर सियासत तेज हो गयी है. सभी पार्टियों के नेताओं ने एक दूसरे पर ताना बुनना तेज कर दिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ऐसा बयान दिया है जिसके बाद आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने जवाबी निशाना साधा है. दूसरी तरफ भाजपा ने भी इस मुद्दे पर निशानेबाजी शुरू कर दी है. दरअसल चन्नी ने पिछले दिनों कहा था कि "यूपी और बिहार के भैय्यों" को पंजाब की सीमा में प्रवेश नही करने देंगे.
यह भी पढ़ें:झारखण्ड में हुआ बड़ा सड़क हादसा, 4 की गई जान
इस टिप्पणी के बाद पंजाब में सियासी भूचाल आ गया है. यह टिप्पणी एक रोड शो के दौरान की गयी थी जिसमें प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थी. दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह "चन्नी" के यूपी-बिहार के नागरिकों को रोकने वाले बयान को काफी शर्मनाक करार दिया है. केजरीवाल ने सीधे शब्दों में कहा कि पंजाब के सीएम उन्हें काला कह कर चिढ़ाते हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.