Hindi English
Login

पंजाब में अकाली प्रत्याशी पर हमला, कार को लाठी और लोहे की रॉड से की तोड़फोड़

पंजाब में अकाली दल के प्रत्याशी वरदेव सिंह मान की कार पर किसानों ने हमला कर दिया.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 10 November 2021

पंजाब में अकाली दल के प्रत्याशी वरदेव सिंह मान की कार पर किसानों ने हमला कर दिया. किसानों ने चलती कार को पीछा कर लाठी और लोहे की रॉड मारकर कार को बुरी तरह से तोड़ दिया . इस हमले में कार में बैठे लोगों को भी चोट आई है . इस हमले में गोलियां भी चली हैं . यह गोली किसने चलाई है इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है .

ये भी पढ़े : श्रीनगर में पुलिस टीम पर ग्रेनेड हमला, पुलिसकर्मी समेत दो लोग घायल

पंजाब में अकाली प्रत्याशी पर हमला

अकाली दल के प्रत्याशी वरदेव सिंह मान ने कहा है कि शहर के अंधविद्यालय में सांसद हरसिमरत कौर बादल का कार्यक्रम था . जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ सब वहां से निकले और उनकी कार वहां फस गई . जैसे ही कार बाजार की तरफ चली उसी समय किसानों ने लाठी और लोहे की रॉड से कार पर हमला कर दिया .

ये भी पढ़े : Nykaa: सबसे अमीर महिला बनी फाल्गुनी नायर, अपने दम पर खड़ी कर दी 3300 करोड़ रुपये की कंपनी

आपको बता दें कि इस कार पर हमला करने पर कई लोग घायल हो गए हैं . घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है .

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.