Hindi English
Login

PUBG की भारत में हो रही है वापसी, प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए आप कैसे हो सकते हैं शामिल?

PUBG मोबाइल गेम की इंडिया में वापसी, इस गेम को खेलने के लिए अभी तक लगभग 3 लाख यूजर्स रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 20 November 2020

भारत में पबजी के दोबारा लॉन्च होने की खूब चर्चा हो रही है वही इस गेम को खेलने वाले बेसब्री से इस गेम के लौटने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक और अच्छी खबर सुनने में आ रही है कि इस गेम को खेलने को लिए अलग से आईडी बनाने की भी जरुरत नहीं होगी। दुनिया भर में अभी तक इस्तेमाल हो रही आईडी से ही ये नया इंडियन वर्जन भी चलेगा। वही सामने आई जानकारी के मुताबिक पबजी खेलने के लिए अभी तक लगभग 3 लाख यूजर्स रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

PUBG मोबाइल गेम की इंडिया में वापसी की ख़बर हर कहीं से प्राप्त हो रही है। इसके साथ ही खेल के लिए री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। एंड्रॉइड और आईओएस उपयोगकर्ता गेम के भारतीय एडिशन में इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। आइए देखें कि पबजी का नया अपडेट क्या है...

1. PUBG करेगा माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड सेवा का उपयोग 

बिजनेस इनसाइडर टेक वेबसाइट के अनुसार पबजी ने अपने उपयोगकर्ताओं के डेटा को  सुरक्षित रखने के लिए माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड सेवा ऐश़र को चुना है। वही पबजी  की मूल कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ इस नए प्रोजैक्ट  पर हस्ताक्षर किए हैं। गेम का सेटअप भारत सरकार के अनुसार डेटा प्राइवसी और सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है ताकि उपयोगकर्ताओं का डेटा देश के अंदर ही बना रहे।


2. PUBG मोबाइल इंडिया एक अपडेट वर्जन है

सूत्रों के मुताबिक पबजी मोबाइल इंडिया का एक अपडेट वर्जन होगा। यह भारतीय-से-लॉन्च करने वाला भारतीय एडिशन दुनिया से अलग होगा।

3. पुरानी यूजर आईडी PUBG मोबाइल इंडिया में करेगी काम?

इनसाइडर स्पोर्ट्स के मुताबिक नए PUBG मोबाइल इंडिया वर्जन में यूजर्स की पुरानी आईडी काम करेगी। वही गेमर्स को नई आईडी फिर से बनाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके साथ ही अब तक जो आईडी वैश्विक संस्करण में इस्तेमाल की जा रही थीं। वे भारतीय एडीशन में भी काम करेंगी।


4. 3 लाख यूजर्स पहले ही कर चुके हैं रजिस्ट्रेशन 

सूत्रों के मिली के अनुसार लगभग 3 लाख यूजर्स PUBG मोबाइल इंडिया के साथ  पहले से ही रजिस्ट्रेशन को करा  चुके हैं। वही टैपटैप स्टोर की रेटिंग 9.8 बताई जा रही है लेकिन PUBG इंडिया की ओर से अभी तक इस बारे में कोई अफिशल पुष्टि नहीं की गई है।

5. PUBG मोबाइल इंडिया के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

अब आप PUBG मोबाइल इंडिया गेम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स तेजप्रताप गेम शेयरिंग कम्युनिटी पर प्री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कम्यूनिटी के लिए टैपटैप स्टोर पर पहले से ही रजिस्ट्रेशन चल रहा है और यह सेवा केवल कम्यूनिटी के सदस्यों के लिए उपलब्ध है।


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.