Hindi English
Login

Protest: पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी, ममता बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी

देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. साथ ही प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की जाए.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 11 June 2022

पूरे देश में इस समय विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इसकी वजह यह है कि जुमे की नमाज के बाद कई राज्यों में उग्र प्रदर्शन शुरू हो गया. इस दौरान प्रदर्शनकारी नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

यह भी पढ़ें :Horoscope: इन 8 राशियों के लिए सुनहरा अवसर, जानिए क्या कहती है आपकी राशि

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी

आपको बता दें कि, पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर भाजपा की निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा और राजनीति से निकाले गए नेता नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देश भर के कई राज्यों में प्रदर्शन हुए. इस दौरान कई जगह माहौल भी बिगड़ गया. वहीं पश्चिम बंगाल की बात करें तो सीएम ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों को यहां तक कह दिया है कि अगर आपको विरोध करना है तो दिल्ली जाकर करें जहां बीजेपी की सरकार है. इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि विवादित बयान देने वाले बीजेपी नेताओं को गिरफ्तार किया जाए जिससे कि देश की एकता भंग ना हो सके.

यह भी पढ़ें : महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, अनुपम खेर ने फैंस के साथ शेयर की जानकारी

विरोध प्रदर्शन

जामा मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिद है. जहां बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर दिया है. इतना ही नहीं यूपी के कई जिलों में जुमे की नमाज के बाद हालात बेकाबू हो चुके हैं. जिसमें प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार देश के अलग-अलग राज्यों में हुए इस प्रदर्शन के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. इतना ही नहीं सभी केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस को अलर्ट भेजा गया है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.