राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्रासिक में सैनिकों के साथ मनाएंगे दशहरा.
नई दिल्ली परंपरा से हटकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस साल लद्दाख के द्रास इलाके में जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे. परंपरागत रूप से, राष्ट्रपति राष्ट्रीय राजधानी में दशहरा समारोह में भाग लेते रहे हैं.
ये भी पढ़े: Rashifal: कन्या, मिथुन, मकर इन तीन राशि वालों को मिलेगी मां दुर्गा की कृपा, जानिए क्या कहते है आपके तारे !
राष्ट्रपति भवन की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया, '14 अक्टूबर, 2021 को राष्ट्रपति सिंधु घाट, लेह में सिंधु दर्शन पूजा करेंगे। राष्ट्रपति शाम को उधमपुर में सैनिकों से भी बातचीत करेंगे. बयान में कहा गया है कि 15 अक्टूबर को राष्ट्रपति द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि देंगे और अधिकारियों और सैनिकों से बातचीत करेंगे.