Hindi English
Login

आज असम दौरे पर है पीएम मोदी, 7 कैंसर अस्पतालों की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम दौरे पर जाने वाले हैं. इस खास मौके पर मोदी कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू में शांति, सद्भाव और विकास रैली को संबोधित करने वाले है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 28 April 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम यात्रा पर है. इस दौरान वे डिब्रूगढ़ कैंसर अस्पताल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वहीं 7 अन्य किफायती कैंसर अस्पतालों की आधारशिला रखने वाले हैं. आपको बता दें कि, कुल 500 करोड़ की लागत से इस अस्पताल को तैयार किया जाएगा.


पीएम मोदी देंगे बड़ी सौगात
आपको बता दें कि, इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी असम को 500 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले कई परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. वहीं पीएमओ द्वारा कहा गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी असम दौरे के दौरान डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज जाएंगे और वहां नव-निर्मित डिब्रूगढ़ कैंसर अस्पताल सहित 6 अन्य कैंसर अस्पतालों को राष्ट्र को संमर्पित करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, मोदी अपनी यात्रा के दौरान कुल 7 नए कैंसर अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे.


पीएम मोदी करेंगे संबोधित
सूत्रों के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी 11 बजे दीफू में शांति, सद्भाव और विकास रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 1.45 बजे वे डिब्रूगढ़ कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे और अंत में 3 बजे खानीकर मैदान में 7 अन्य कैंसर अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे. वहीं असम सरकार और टाटा ट्रस्ट के संयुक्त उपक्रम के माध्यम से असम कैंसर केयर फाउंडेशन द्वारा राज्य में कुल 17 कैंसर अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है.
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.