पीएम मोदी बच्चों का मनोबल बढ़ेंगे. आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित होगा. पीएम छात्रों से सीधा संवाद करेंगे. यह संवाद नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा.
यह भी पढ़ें:आज से कई बड़े बदलाव, जानिए क्या मिलेगा लाभ ?
मोदी के पांचवे संस्करण का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के पांचवें संस्करण का आयोजन आज तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के अलग-अलग स्कूलों के करीब 1000 छात्र भाग लेंगे. इस मौके पर छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीधा संवाद करने का मौका मिलेगा. इस कार्यक्रम को दूरदर्शन समेत सभी चैनलों पर टेलीकास्ट किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:इन पांच राशि वालों के लिए महीने का पहला दिन रहेगा शुभ, धन लाभ के योग
मोदी बताएंगे तनाव मुक्ति के तरीके
मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा की इस कार्यक्रम में मोदी छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्ति के तरीके बताएंगे. आपको बता दें कि, स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण भी तालकटोरा स्टेडियम में ही 16 फरवरी, 2018 को आयोजित किया गया था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.