Hindi English
Login

'मन की बात' कार्यक्रम में बोले PM मोदी, कहा- 100 सालों में सबसे बड़ी महामारी पूरी ताकत से लड़ रहा है देश

मन की बात कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 77वीं बार अपने विचारों को साझा किए.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 30 May 2021

मन की बात कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 77वीं बार अपने विचारों को साझा किए. कोरोना महामारी पर पीएम मोदी ने कहा, 'देश पूरी ताकत से कोविड से लड़ रहा है, यह पिछले 100 साल में सबसे बड़ी महामारी है. भारत इस महामारी के बीच कई प्राकृतिक आपदाओं से भी लड़ चुका है. इस दौरान चक्रवात अम्फान, निसर्ग, कई राज्यों में बाढ़ आई, कई भूकंप आए, भूस्खलन हुआ.

ये भी पढ़े:UP: CM Yogi ने किया बड़ा ऐलान, Corona से दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को देंगे 10 लाख की आर्थिक मदद

हाल ही में आए तूफानों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कोरोना काल में चक्रवात से प्रभावित सभी राज्यों के लोगों ने जिस तरह हिम्मत दिखाई है, संकट की इस घड़ी में उन्होंने बड़े धैर्य, अनुशासन का सामना किया है. आपदा की इस घड़ी में केंद्र, राज्य सरकार और प्रशासन सभी एकजुट हैं. देश और देश की जनता ने पूरी ताकत से लड़ाई लड़ी और कम से कम जनहानि सुनिश्चित की.

पीएम मोदी के संबोधन में कहीं ये बड़ी बातें-

- मैं उन सभी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. हम सभी इस मुश्किल घड़ी में उन लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं जिन्हें इस आपदा से नुकसान हुआ है.

- कोरोना की शुरुआत में देश में सिर्फ एक टेस्टिंग लैब थी, लेकिन आज ढाई हजार से ज्यादा लैब काम कर रही हैं. शुरुआत में एक दिन में कुछ सौ टेस्ट किए जा सकते थे, अब एक दिन में 20 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं.

- यह कैसी सेवा है संक्रमित मरीजों के बीच जाकर उनके सैंपल लिए. इन साथियों को खुद को बचाने के लिए इतनी गर्मी में भी लगातार पीपीई किट पहननी पड़ती है. इसके बाद सैंपल लैब में आता है. 

- चुनौती के इस समय में भारतीय रेलवे ऑक्सीजन के परिवहन को आसान बनाने के लिए आगे आया. ऑक्सीजन एक्सप्रेस देश के कोने-कोने में ऑक्सीजन पहुंचाती है, जो सड़क पर चलने वाले ऑक्सीजन टैंकर से कहीं ज्यादा तेज है.

- आज हमारी सरकार को सात साल हो गए हैं. इन वर्षों में, देश ने 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के मंत्र का पालन किया है. हम सभी ने देश की सेवा में हर पल समर्पण के साथ काम किया है.

ये भी पढ़े:Haryana में एक हफ्ते के लिए बढ़ा Lockdown, जानें कहां मिलेगी छूट

- इन 7 सालों में हमने एक साथ कई कठिन परीक्षाएं दी हैं. हर बार हम सब पहले से ज्यादा मजबूत होकर सामने आए. इतना बड़ा टेस्ट लगातार कोरोना महामारी के रूप में चल रहा है. बड़े-बड़े देश भी इसके विनाश से नहीं बच सके.

-देश को कितने लोग धन्यवाद देते हैं कि 70 साल बाद पहली बार उनके गांव में बिजली पहुंची है. कितने लोग कहते हैं कि हमारा गांव भी अब पक्की सड़क से शहर से जुड़ गया है. 

- जब हम देखते हैं कि भारत अब उन लोगों को करारा जवाब देता है जिन्होंने इसके खिलाफ साजिश रची, तो हमारा आत्मविश्वास और बढ़ जाता है. जब भारत राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर समझौता नहीं करता है, जब हमारे बलों की ताकत बढ़ती है, तो हमें लगता है कि हां, हम सही रास्ते पर हैं.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.