Petrol-Diesel Price: क्या फिर बढ़े दाम, जानिए क्या है रेट

आज सरकारी तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए है. राहत की बात ये है कि आज भी तेल की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है.

  • 761
  • 0

बीते कुछ दिनों में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों की जेब पर बुरा असर डाला था. वहीं आज सरकारी तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए है. राहत की बात ये है कि आज भी तेल की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है.


पेट्रोल-डीजल के दाम आज भी स्थिर
आपको बता दें कि, आम आदमी को राहत देते हुए ईंधन की कीमत आज यानी सोमवार को भी स्थिर बनी हुई है. इसी के साथ आज 26 दिन हो चुके हैं लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. आखिरी बार पिछले महीने 6 अप्रैल को तेल के दाम में 80-80 पैसे का इजाफा किया गया था तब से ईंधन के रेट स्थिर बने हुए है.
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत में सोमवार यानी आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली शहर में पिछले 26 दिनों से तेल की कीमत स्थिर बनी हुई है. 2 मई को भी राजधानी में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपए और 1 लीटर डीजल के दाम 96.67 रुपए बने हुए है. मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के आगरा में 2 मई को पेट्रोल की कीमत 105.03 रुपए प्रति लीटर और डीजल के रेट 96.58 रुपए प्रति लीटर हो गए है. वहीं राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 105.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.83 रुपए प्रति लीटर बने हुए हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT