Hindi English
Login

फिर से petrol diesel के मूल्य में हुआ इजाफ़ा, ये हैं नए रेट

कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी के चलते पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी होती है, हालांकि कल बाजार में कच्चे तेल के दाम गिरे थे और 0.57% के नुकसान के साथ यह 77.90 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खबरें - 30 September 2021

देश में लोग पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों से परेशान हो चुके है. दो दिन पहले ही थोड़ी सी राहत मिलने के बाद आज फिर फ्यूल प्राइस के दामों में इज़ाफ़ा हुआ है. पेट्रोल आज 24 से 25 पैसे महंगे हुए है, तो वहीं डीजल में 30 से 32 रुपयों का इज़ाफ़ा हुआ है. कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी के चलते पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी होती है, हालांकि कल बाजार में कच्चे तेल के दाम गिरे थे और 0.57% के नुकसान के साथ यह 77.90 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

पिछले हफ्ता के पांच दिनों तक डीजल का मूल्य बढ़ता दिखाई दिया था, तो वहीं पेट्रोल के भी दाम दो दिन बढ़े थे. पेट्रोल-डीजल के दामों में आज बढ़ोतरी के बाद यह डेढ़ रुपये और पेट्रोल 40 से 45 पैसे महंगा हो चूका है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में हर दिन सुबह 6 बजे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव होता है, और अगर आप हर दिन कीमतों की अपडेट लेना चाहते है तो आप इंडियन-आयल SMS सेवा के तहत इस मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. मैसेज करने के लिए आप कुछ इस तरह से टाइप करें:- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.