Story Content
भारत में कोरोना वैक्सीन का आकड़ा अब 143 करोड़ के आस पास पहुंच चूका है लेकिन आज भी बहुत सारे लोग वैक्सीन लगवाने से डरते है. लोगो के मन में अभी भी वैक्सीन को लेके शंका है. सोशल मीडिया पर ऐसी कई बार खबरे भी आई है, आज फिर से ऐसी ही एक वीडियो वायरल हुई है जिस में वैक्सीन को लेके एक इंसान काफी डरा हुआ है. इस वीडियो में आप देख सकते है गांव में हेल्थ वर्कर्स की एक टीम पहुंची हुई है, जो वह के लोगो को वैक्सीन देने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़े : भारत में 13,154 ताजा COVID-19 मामले, ओमाइक्रोन के 961 मामले
जानिए पूरा मामला
उन्ही लोगो में से एक इंसान वैक्सीन से इतना डर जाता है कि वह वैक्सीन की दोसे लेने से मना कर देता है. जैसे ही एक हेल्थ वर्कर उसके पास वैक्सीन का एक इंजेक्शन लेके आती है वैसे ही वो नौटंकी करना शुरू कर देता है और इसके बाद जो होता है वो तोह आप सब इस वीडियो में देख ही सकते है. जब वो इंसान वैक्सीन लेने से मना करता है तो सब लोग उसको ज़मीन पे पटक पटक कर वैक्सीन लगते है.
वैक्सीन लग रहा है,ई राशन क दुकान में सबसे पहले लाईन लगा के खड़ा रहता है।
— डाॅ अवनीन्द्र राय (@avanindra43) December 28, 2021
हर सरकारी सुविधा लेता है। pic.twitter.com/cuDlo1nyNh
Comments
Add a Comment:
No comments available.