Hindi English
Login

ज़मीन पर पटक पटक कर लगाई वैक्सीन की डोज़, वीडियो वायरल

भारत में कोरोना वैक्सीन का आकड़ा अब 143 करोड़ के आस पास पहुंच चूका है लेकिन आज भी बहुत सारे लोग वैक्सीन लगवाने से डरते है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 30 December 2021

भारत में कोरोना वैक्सीन का आकड़ा अब 143  करोड़ के आस पास पहुंच चूका है लेकिन आज भी बहुत सारे लोग वैक्सीन लगवाने से डरते है. लोगो के मन में अभी भी वैक्सीन को लेके शंका है. सोशल मीडिया पर ऐसी कई बार खबरे भी आई है, आज फिर से ऐसी ही एक वीडियो वायरल हुई है जिस में वैक्सीन को लेके एक इंसान काफी डरा हुआ है. इस वीडियो में आप देख सकते है गांव में हेल्थ वर्कर्स की एक टीम पहुंची हुई है, जो वह के लोगो को वैक्सीन देने की कोशिश कर रही है.


ये भी पढ़े : भारत में 13,154 ताजा COVID-19 मामले, ओमाइक्रोन के 961 मामले


जानिए पूरा मामला

उन्ही लोगो में से एक इंसान वैक्सीन से इतना डर जाता है कि वह वैक्सीन की दोसे लेने से मना कर देता है. जैसे ही एक हेल्थ वर्कर उसके पास वैक्सीन का एक इंजेक्शन लेके आती है वैसे ही वो नौटंकी करना शुरू कर देता है और इसके बाद जो होता है वो तोह आप सब इस वीडियो में देख ही सकते है. जब वो इंसान वैक्सीन लेने से मना करता है तो सब लोग उसको ज़मीन पे पटक पटक कर वैक्सीन लगते है.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.