Story Content
पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए कुर्सी से हटा दिया गया है. पाकिस्तान नेशनल असेंबली में कल देर रात इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई. वहीं समर्थन में केवल 174 वोट पड़े.
यह भी पढ़ें:Horoscope: ये राशियां पाएंगी व्यापार में लाभ, जानिए क्या कहती है आपकी राशि
वोटिंग में हारे इमरान
आपको बता दें कि, पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से चली आ रही सियासी उथल-पुथल इमरान खान की सरकार गिरने के साथ खत्म हो गई. वहीं पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई. इस वोटिंग में इमरान सरकार के हक में 174 वोट पड़े. जबकि सत्ता पक्ष के सांसदों ने संसद की कार्यवाही में भाग नहीं लिया. मिली जानकारी के अनुसार, शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है. शहबाज पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं. शहबाज के पास पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का अनुभव है.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: हैदराबाद की शानदार ओपनिंग पारी, अभिषेक शर्मा ने लगाया अर्धशतक
इमरान खान ने प्रधानमंत्री आवास छोड़ा
सूत्रों के अनुसार, इमरान खान ने प्रधानमंत्री आवास छोड़ दिया है. वह अपने निजी आवास में शिफ्ट हो गए हैं. इससे पहले इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई थी. संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले उन्होंने अपनी ओर से तीन शर्तें भी रखीं थी. शर्तों में इमरान खान ने कहा था कि उनको गिरफ्तार न किया जाए, उनके किसी मंत्री को गिरफ्तार ना किया जाए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.