Story Content
सोमवार को दिन उत्तर भारत का मौसम धूप से भरा रहा. सुबह से ही हो रही कड़क धूप ने उत्तर भारत के वासियों को गर्मागर्म मौसम का एहसास करवाया. मौसम विभाग ने अपने पूर्व अनुमान से बताया कि, अगले दिन यानी मंगलवार को पूरे उत्तर भारत में 20 किमी से 30 किमी प्रति घंटे की वेग वाली तेज हवाएं चल सकती हैं. पश्चिमी विक्षोभ के नये दिख रहे आँकड़ों की वजह से उत्तर भारत में 22 एवं 23 फरवरी को तीव्र गड़गड़ाहट और पानी के बरसने की भी आशंकायें जताई जा रही हैं. दूसरी तरफ 24 एवं 25 फरवरी में यह हालात पूर्वी यूपी के हो सकते हैं.
Also Read: पुतिन ने दिया यूक्रेन को बड़ा झटका, बयानबाजी तेज
मौसम विज्ञान विभाग के डायरेक्टर जेपी गुप्ता के मुताबिक, आस पास के इलाकों में तीव्रता से बहने वाली चक्रवाती वेगों का पूरे प्रदेश में दिन के समय खौफ की तरह देखा जा रहा है. वहीं मंगलवार को प्रदेश में मौसम कड़ी धूप वाला हो सकता है. मौसमों के बारे में दिये गये पूर्वानुमानों के मुताबिक अगले दो दिनों तापमान अधिकतम 28.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11.0 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.