Story Content
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत के बीच योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी ने 25 दिसंबर से राज्य में रात्रि कर्फ्यू का ऐलान किया है. वहीं, जुलूस में 200 लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के साथ जाने की इजाजत होगी.
ये भी पढ़ें- लुधियाना कोर्ट के टॉयलेट में हुआ धमाका, संदिग्ध के उड़े चिथड़े
देश के अलग-अलग राज्यों में कोविड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में राज्य में 25 दिसंबर से रात्रि कर्फ्यू लागू हो जाएगा. रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू प्रतिदिन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.
ये भी पढ़ें- Kanpur: आयकर विभाग की छापेमारी, पीयूष जैन के घर पर मिली नोटों से भरी अलमारी
बाजारों में "नो मास्क, नो सामान"
बाजारों में 'नो मास्क, नो गुड्स' के संदेश से व्यापारियों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं. गलियों, बाजारों में सभी के लिए मास्क अनिवार्य है. साथ ही देश के किसी भी राज्य या विदेश से यूपी की सीमा पर आने वाले हर व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बसों, रेलवे और एयरपोर्ट पर अधिकतम सावधानियां बरती जाएंगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.