Hindi English
Login

Omicron in Delhi: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले, जानिए किन चीजों की रहेगी अनुमति

DDMA के ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के अनुसार दिल्ली में अगर लगातार 2 दिन तक 5 फिसदी से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आते है तो 'Red Alert' भी जारी कर दिया जाएगा.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खबरें - 04 January 2022

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब कोरोना की रफ्तार फिर से काफी ज्यादा तेज हो गई है. कल शाम तक के रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 4099 आए और संक्रमण दर 6.46% हो चुका है. दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामले की वजह नया वैरिएंट ओमिक्रॉन है क्योंकि नए मामले में 84% मामले ओमिक्रॉन के ही है. स्वास्थ मंत्री ने साथ में यह भी कहा कि अगर अस्पतालों में मरीजों की संख्या में वृद्धि होती है तो सख्ती बढ़ा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में लग सकता है वीकेंड कर्फ्यू, तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर ल‍िया गया फैसला

तुलनातमक रुप से देखें तो 7 महीनें बाद इतने कोरोना के केसेस फिर से दिल्ली में आए है. अंतिम बार 2021 के 18 मई को 4,482 मामले सामने आए थे. DDMA के ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के अनुसार दिल्ली में अगर लगातार 2 दिन तक 5 फिसदी से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आते है तो 'Red Alert' भी जारी कर दिया जाएगा, जिसके अंतर्गत सिर्फ जरुरी चीजों की हा इजाजत होगी. 

ये भी पढ़ें:- फ्रांस में मिला कोरोना का नया रूप: वैक्सीन को भी चकमा दिया जा सकता है, यह अब तक मिले सभी वेरिएंट से काफी अलग है

अगर दिल्ली में टोटल कर्फ्यू या रेड अलर्ट जारी होता है, तो किन-किन चीजों पर पाबंधियां लगेगी: 

  • जरुरी सामानों के अलावा सभी दुकानें बंद रहेंगे. शॉपिंग मॉल, वीकली मार्केट भी बंद रहेंगे.
  • कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी- फैक्ट्री के भी काम चालु रहेंगे. लेकिन इसमें एक शर्त है कि वर्करों को साइट पर ही रहना पड़ेगा. 
  • रेस्टोरेंट, होटल, बार पुर्ण रुप से बंद रहेंगे. रेस्टोरेंट सिर्फ होम डिलिवरी ही कर सकेंगे. 
  • सिनेमा हॉल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, सलून, स्पा, बार्बर शॉप, जिम, योगा सेंटर, एम्युजमेंट पार्क और वॉटर पार्क भी पूरी तरह से बंद रहेंगे. 
  • दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. प्राइवेट ऑफिस भी बंद रहेंगे. सिर्फ जरुरी सेवाएं से जुड़े दफ्तर ही खुले रहेंगे. 
  • शादी समारोह और अंतिम संस्कार में सिर्फ 15 लोगों को ही सम्मिलित होने की इजाजत होगी. 
  • दिल्ली मेट्रो पूरे तरीके से बंद रहेगी. धार्मिक स्थल , सांस्कृतिक, सामाजिक जमावड़े पर रोक रहेगी. 
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.