भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,584 नए मामले सामने आए हैं. कल की तुलना में देश में 4.8% ज्यादा केस मिले. देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और केरल में हैं.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,584 नए मामले सामने आए हैं. कल की तुलना में देश में 4.8% ज्यादा केस मिले. भारत में अब तक कोरोना वायरस के 4,32,05,106 मामले सामने आ चुके हैं. देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और केरल में हैं. सबसे ज्यादा संक्रमित 5 राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 2813, केरल में 2193, दिल्ली में 622, कर्नाटक में 471 और हरियाणा में 348 थे. देश में मिले कुल मामलों में से 85% इन 5 राज्यों में पाए गए हैं. जबकि अकेले महाराष्ट्र में 37.09% मामले पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें : महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, अनुपम खेर ने फैंस के साथ शेयर की जानकारी
कोरोना से मौतें भी बढ़ी
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 24 लोगों की मौत हुई है. जबकि इससे एक दिन पहले सिर्फ 8 लोगों की मौत हुई थी. भारत में इस महामारी से अब तक 5,24,747 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
#COVID19 | India reports 7,584 fresh cases, 3,791 recoveries, and 24 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) June 10, 2022
Total active cases are 36,267 pic.twitter.com/kwQIIy8K3s
रिकवरी रेट 98.7%, एक्टिव केस बढ़े
भारत में रिकवरी रेट 98.7% हो गया है. पिछले 24 घंटे में 3,791 मरीज कोरोना से ठीक हुए. देश में अब तक 4,26,44,092 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. सक्रिय मामले बढ़कर 36,267 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 3,769 की वृद्धि हुई है.