केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गांवों में फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की है. जिसमें लोगों की कोरोना जांच से लेकर उनके इलाज और टीकाकरण तक अहम कदम उठाए गए हैं.
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर ग्रामीण इलाकों में भी ज्यादा देखने को मिल रहा है. कोरोना संक्रमण के अधिक मामलों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गांवों में फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की है. लोगों की कोरोना जांच से लेकर उनके इलाज और टीकाकरण तक अहम कदम उठाए गए हैं.
ये भी पढ़े:कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम पर साधा निशाना, कहा- मुझे गिरफ्तार करो
भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार को कोरोना संक्रमण के 3,11,170 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 4077 मरीजों की मौत हो चुकी है. नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2 करोड़ 46 लाख 84 हजार 77 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 4077 लोगों की मौत के बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या देश में बढ़ गई है.
ये हैं नई गाइडलाइंस
ग्रामीण क्षेत्रों में गंभीर श्वसन संक्रमण के रोगियों की निगरानी पर जोर आशा कार्यकर्ताओं और ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के सहयोग से निगरानी की जाएगी.
कोरोना के संदिग्ध मरीजों की रैपिड एंटीजन या आरटी पीसीआर के जरिए जांच की जानी चाहिए.
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की मदद से लक्षणों वाले रोगियों को टेली-परामर्श प्रदान किया जाना चाहिए.
गम्भीर रोगों से ग्रसित वाले रोगियों को उपचार के लिए बेहतर केन्द्र भेजा जाए.
ये भी पढ़े:Cyclone Tauktae: Mumbai में 580 Corona मरीजों को किया गया शिफ्ट, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों और आशा कार्यकर्ताओं को रैपिड एंटीजन परीक्षण में प्रशिक्षित किया जाना चाहिए.
ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीजन की जांच करने के लिए ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर की उपलब्धता सुनिश्चित करें.
होम आइसोलेशन में मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो, ऑक्सीजन 94 फीसदी से कम हो, सीने में दर्द हो तो लोग डॉक्टर से संपर्क करें.
ऑक्सीजन सेचुरेशन 94 फीसदी से कम होने पर ऑक्सीजन बेड देना चाहिए.
होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों का आइसोलेशन 10 दिन में खत्म हो जाएगा और बिना लक्षण वाले मरीज की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आती है और 3 दिन तक बुखार नहीं आता है तो 10 दिन में होम आइसोलेशन खत्म हो जाएगा.