Story Content
लोगों को ट्रेन में सीटे बुक करवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। त्योहरों के वक्त सबसे ज्यादा ये परेशानी देखने को मिलती है। उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार जैसे रूटों पर काफी दिक्कत लोगों को झेलने को मिलती है। ऐसे में भारतीय रेलवे अपने एक नियम में बदलाव करने जा रहा है। अब यात्रियों को सिर्फ कंफर्म टिकट मुहैया कराने की तैयारी में इस वक्त रेलवे नजर आ रहा है।
दरअसल रेलवे से जुड़े सवालों के जवाब देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में कई सारी अहम जानकारियां दी। अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीट के मुताबिक ही टिकट जारी किए जाएंगे। इसका मतलब कि जितनी सीटें होंगी, उतनी ही टिकट आपको उपलब्ध करवाई जाएगी। ताकि ट्रेन में कंफर्म सीट के साथ यात्री आसानी से सफर कर सकें। ऐसे में अगर आप भारतीय रेलवे में बिना टिकट के यात्रा करते पकड़े जाते हैं। तो आपको जुर्माना भरना होगा। अगर आपके पास पैसे नहीं है या आप जुर्मना भरने से मना करते हैं तो ऐसी स्थिति में यात्री को आरपीएफ को सौंप दिया जाएगा।
आजादी के बाद से आज तक हुए इतने बदलाव
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आजादी के बाद साल 2014 तक भारत के रेल नेटवर्क में कुल 125 किमी टनल थे, जबकि 2014 के बाद से लेकर आज तक 460 किमी नई टनल्स बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे के फ्लीट में आज 56 हजार जनरल और स्लीपर कोच हैं जबकि एसी कोच की संख्या 23 हजार हैं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.