महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने एलान किया है कि महाराष्ट्र का अगला विधानसभा चुनाव कांग्रेस अकेले ही लड़ेगी. बता दें, कांग्रेस की ओर से राज्य सरकार में अपनी अनदेखी को लेकर कई बार सवाल खड़ा किया जा चुका है.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद राजनीतिक उठापटक का दौर जारी है. राज्य की गठबंधन सरकार में शिवसेना और राकांपा के अलावा कांग्रेस भी शामिल है, लेकिन कांग्रेस के नए पैंतरे ने महाराष्ट्र की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है. महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने घोषणा की है कि कांग्रेस अगला विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र में अकेले लड़ेगी. बता दें, राज्य सरकार में अपनी उपेक्षा को लेकर कांग्रेस कई बार सवाल उठा चुकी है. बड़ी बात यह है कि पटोले ने भी इस घोषणा के साथ मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की है.
ये भी पढ़ें: ये थे सुशांत सिंह के 50 सपने, अफसोस की सिर्फ 11 ही पूरे हो पाए
{{img_contest_box_1}}
मुख्यमंत्री बनने को कहा
दरअसल, शनिवार (12 जून) को पटोले ने अमरावती में कहा था कि साल 2024 के चुनाव में कांग्रेस राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और कांग्रेस की विचारधारा ही देश को बचा सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर आलाकमान कोई फैसला लेता है तो वह मुख्यमंत्री का चेहरा बनने के लिए तैयार हैं. पटोले के इस बयान के बाद यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि राज्य की महा विकास अघाड़ी सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीम खान ने कहा कि अगर उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी तो फायदा होगा.
ये भी पढ़ें: Horoscope: तुला राशि वालों के आर्थिक मामलों में प्रगति होगी, जानिए आज का राशिफल
{{read_more}}